राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत दूसरी किस्त लेने वाला बिहार एकमात्र राज्य

संवाददाता, पटनाराष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाय) के तहत दूसरी किस्त लेने वाला बिहार देश का एकमात्र राज्य बन गया है. दूसरी किस्त के तौर पर राज्य ने 181 करोड़ रुपये प्राप्त किया है. पहली किस्त के तौर पर मिले 370 करोड़ रुपये को खर्च कर इसका पूरा लेखा-जोखा केन्द्रीय कृषि मंत्रालय को भेज दिया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 1:02 AM

संवाददाता, पटनाराष्ट्रीय कृषि विकास योजना (आरकेवीवाय) के तहत दूसरी किस्त लेने वाला बिहार देश का एकमात्र राज्य बन गया है. दूसरी किस्त के तौर पर राज्य ने 181 करोड़ रुपये प्राप्त किया है. पहली किस्त के तौर पर मिले 370 करोड़ रुपये को खर्च कर इसका पूरा लेखा-जोखा केन्द्रीय कृषि मंत्रालय को भेज दिया है. इसके बाद राज्य ने दावेदारी कर दूसरी किस्त प्राप्त करने में सफलता हासिल की है. कृषि विभाग की आरकेवीवाय के तहत खर्च करने की रफ्तार अच्छी है. इसे देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि विभाग तीसरी किस्त भी हासिल कर सकता है. जो राज्य दो किस्त मार्च के पहले खर्च कर लेता है, उसे तीसरी किस्त के लिए दावेदारी करने का हकदार बन जाता है. पिछले साल भी इस योजना के तहत राज्य ने निर्धारित राशि से 254 करोड़ रुपये अतिरिक्त प्राप्त करने में सफल हो पाया था.इस योजना के तहत मिलने वाले रुपये से कृषि से जुड़ी कई महत्वपूर्ण योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन हो पायेगा. इसमें श्री विधि, हाइब्रिड चावल की उपज, तालाब निर्माण, नए गोदाम को बनाने के अलावा अन्य कई योजनाएं शामिल हैं. इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से राज्य में कृषि की स्थिति को सुदृढ़ बनाने में काफी मदद मिलेगी.

Next Article

Exit mobile version