आकर्षण का केंद्र रहा गीता का सस्वर पाठ
पटना. बुद्धमार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर परिसर में गीता जयंती का आयोजन किया गया. इस्कॉन भक्तों द्वारा संपूर्ण गीता का सस्वर पाठ आकर्षण का केंद्र रहा. पूरे एक माह तक विश्व स्तर पर गीता मैराथन का आयोजन किया जायेगा. इस्कॉन, पटना के अध्यक्ष श्रीकृष्ण कृपा दास ने कहा कि प्रत्येक भारतीय चाहे, वह आस्तिक हो या […]
पटना. बुद्धमार्ग स्थित इस्कॉन मंदिर परिसर में गीता जयंती का आयोजन किया गया. इस्कॉन भक्तों द्वारा संपूर्ण गीता का सस्वर पाठ आकर्षण का केंद्र रहा. पूरे एक माह तक विश्व स्तर पर गीता मैराथन का आयोजन किया जायेगा. इस्कॉन, पटना के अध्यक्ष श्रीकृष्ण कृपा दास ने कहा कि प्रत्येक भारतीय चाहे, वह आस्तिक हो या नास्तिक भगवद्गीता का सम्मान करता है. वह जानता है कि जीवन की समस्याओं का समाधान इससे प्राप्त हो सकता है. साथ ही अन्य मानवीय आवश्यकताएं भी निष्ठापूर्ण गीता अध्ययन से पूर्ण हो सकती हैं. मौके पर रामभद्र दास, डॉ आरके मोदी आदि उपस्थित थे. अंत में लोगों के बीच महाप्रसाद का वितरण किया गया.