सलमान ने दोगुनी पी थी शराब
हिट ऐंड रन केस: ब्लड जांच में हुआ खुलासामुंबईमुंबई के सेशन कोर्ट में बुधवार को बॉलीवुड स्टार सलमान को बड़ा झटका लगा, जब केमिकल एक्सपर्ट ने कोर्ट से कहा कि वारदात के समय सलमान खान से तय मात्रा से दोगुनी शराब पी रखी थी. एक्सपर्ट ने कहा कि वारदात के बाद लिये गये सलमान के […]
हिट ऐंड रन केस: ब्लड जांच में हुआ खुलासामुंबईमुंबई के सेशन कोर्ट में बुधवार को बॉलीवुड स्टार सलमान को बड़ा झटका लगा, जब केमिकल एक्सपर्ट ने कोर्ट से कहा कि वारदात के समय सलमान खान से तय मात्रा से दोगुनी शराब पी रखी थी. एक्सपर्ट ने कहा कि वारदात के बाद लिये गये सलमान के ब्लड सैंपल में अल्कोहल की मात्र 62एमजी पाया गया है, जो तय मात्रा से दोगुनी है. सलमान के लिए यह झटका इसलिए भी है कि पिछली सुनवाई में इस मामले के गवाह ने उनके पक्ष में बयान दिया था. सुनवाई में एक गवाह ने कहा था कि दुर्घटना के कुछ घंटे बाद जब वह उनसे मिला था, तब उनके मुंह से शराब की गंध नहीं आ रही थी. मामले की अगली सुनवाई अब 15 दिसंबर को होगी. सलमान खान इस मामले की सुनवाई के दौरान सेशन कोर्ट में मौजूद थे. सलमान अपनी बहनों अलवीरा और अर्पिता के साथ कोर्ट पहुंचे थे. सुनवाई के दौरान सलमान खान आरोपितों के लिए तय कठघरे में बैठने जा रहे थे, लेकिन जज ने उन्हें सामने अपनी बहनों के साथ बैठने की इजाजत दी.गौरतलब है कि सलमान खान पर 28 सितंबर, 2002 को बांद्रा में एक बेकरी के बाहर फुटपाथ पर सो रहे पांच मजदूरों पर लैंड क्रूजर कार चढ़ाने का आरोप है. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गयी थी.