मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर बैठक 10 को
संवाददाता,पटनाराज्य के मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर 10 दिसंबर को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और विधानसभा में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव की बैठक होगी. बैठक में सरकार के वरिष्ठ मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव भी शामिल होगे. राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त के पद से आरजेएम पिल्लई की सेवानिवृत्ति के बाद […]
संवाददाता,पटनाराज्य के मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति को लेकर 10 दिसंबर को मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और विधानसभा में विपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव की बैठक होगी. बैठक में सरकार के वरिष्ठ मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव भी शामिल होगे. राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त के पद से आरजेएम पिल्लई की सेवानिवृत्ति के बाद से पद खाली है. पिल्लई का कार्यकाल 15 नवंबर को समाप्त हो गया है. सूचना आयोग में फिलहाल दो सूचना आयुक्त कार्यरत हैं. आयोग में सैकड़ों केस सुनवाई के लिए लंबित है. प्रावधान के मुताबिक मुख्य सूचना आयुक्त या सूचना आयुक्त की नियुक्ति के पहले मुख्यमंत्री,सरकार में एक वरिष्ठ मंत्री और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता की सहमति आवश्यक होती है. इसके लिए सरकार ने प्रतिपक्ष के नेता नंदकिशोर यादव से समय मांगा है.