बिहार में चल रहा अपहरण उद्योग: डॉ प्रेम
संवाददाता,पटनापूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा है कि आज भी राज्य के शहर और गांवों में बिजली नहीं मिल रही है. फिर राज्य में बाहर से आकर उद्योगपति कहां उद्योग लगायेंगे? उन्होंने कहा है कि इस राज्य में उद्योग नहीं,अपहरण उद्योग चल रहा है. अपहरण उद्योग को रोकने में सरकार विफल हो चुकी है. […]
संवाददाता,पटनापूर्व मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा है कि आज भी राज्य के शहर और गांवों में बिजली नहीं मिल रही है. फिर राज्य में बाहर से आकर उद्योगपति कहां उद्योग लगायेंगे? उन्होंने कहा है कि इस राज्य में उद्योग नहीं,अपहरण उद्योग चल रहा है. अपहरण उद्योग को रोकने में सरकार विफल हो चुकी है. उन्होंने कहा कि सरकार पहले यह बताये कि राज्य में उद्योगों के लिए कहां-कहां जमीन है. जहां पर उद्योग लगाया जा सकता है. उद्योग लगाने के पहले सरकार ने कहां-कहां औद्योगिक संरचना तैयार की है.