शराबियों ने युवक को मारा, कान में गंभीर चोट
पटना. उत्तरी मंदिरी में शराबियों को आतंक बढ़ गया है. मंगलवार की देर रात शराब पीकर सड़क पर बोतल फेंकने का विरोध करने पर रंजीत कुमार को बुरी तरह से पीटा गया. शराबियों ने उसके कान पर चाबी के गुच्छे से मारा, जिससे उसके कान में गंभीर चोट आयी है. मामले में पुलिस ने चार […]
पटना. उत्तरी मंदिरी में शराबियों को आतंक बढ़ गया है. मंगलवार की देर रात शराब पीकर सड़क पर बोतल फेंकने का विरोध करने पर रंजीत कुमार को बुरी तरह से पीटा गया. शराबियों ने उसके कान पर चाबी के गुच्छे से मारा, जिससे उसके कान में गंभीर चोट आयी है. मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर लिया है. बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र के उत्तरी मंदिरी निवासी रंजीत सामाजिक कार्यकर्ता हैं. मंगलवार की रात वह अपने घर के पास मौजूद थे. इस दौरान उसके घर के सामने शराब पी रहे कुछ लोगों ने सड़क पर शराब की बोतल फेंक दी. रंजीत ने मना किया, तो उसे मारा पीटा