प्रेरणा एकेडमी ने सुपर 30 बैच प्रारंभ किया
पटना. दिल्ली में संचालित प्रेरणा एकेडमी अब पटना में भी स्थापित की गयी है. प्रेरणा एकेडमी द्वारा सुपर थर्टी बैच का आयोजन किया गया जिसमें टेस्ट के आधार पर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है. इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य प्रतिभावान और आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों का नि:शुल्क बीपीएससी एवं बीएसएससी की तैयारी […]
पटना. दिल्ली में संचालित प्रेरणा एकेडमी अब पटना में भी स्थापित की गयी है. प्रेरणा एकेडमी द्वारा सुपर थर्टी बैच का आयोजन किया गया जिसमें टेस्ट के आधार पर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का चयन किया गया है. इस संस्थान का मुख्य उद्देश्य प्रतिभावान और आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों का नि:शुल्क बीपीएससी एवं बीएसएससी की तैयारी कराना है. ताकि वे भी अन्य विद्यार्थियों की तरह इस परीक्षा में सफलता हासिल कर सके. यह संस्थान अपनी मजबूत एवं दृढ़ रणनीति के कारण जानी जाती है. इस संस्थान का मानना है कि अगर रणनीति सही हो तो ही हम सफल हो सकते हैं. सटीक रणनीति के अभाव में अच्छा से अच्छा विद्यार्थी को भी असफलता हाथ लग जाती है, वहीं एक मध्यम दर्जे का विद्यार्थी भी व्यवस्थित एवं चुस्त रणनीति के बल पर सफलता के परचम लहराने में सफल हो जाते हैं. परीक्षा में पूछे जानेवाले सवालों और पाठ्यक्रम का विश्लेषात्मक अध्ययन किसी भी परीक्षा के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. यह विश्लेषात्मक समक्ष हमारे अनुभव और प्रतिभा पर निर्भर करता है. प्रेरणा एकेडमी अपनी इसी रणनीति के तहत विद्यार्थियों का मार्गदर्शन कर रही है.