समापन समारोह में रो पड़े टीचर व स्टूडेंट्स

अंगरेजी डिपार्टमेंट की एचओडी प्रो महाश्वेता घोष को फेयरवेल दिया गया फेयरवेलफेयरवेल में पुरानी यादों को किया गया ताजा और बहायें खुशी के आंसू पटनाडांस, ड्रामा और संगीत की धुन और साथ ही कविता पाठ पटना कॉलेज के अंगरेजी डिपार्टमेंट में दो दीनों चक चलता रहा. बुधवार को डिपार्टमेंट के वार्षिक लिटरली फेस्ट ‘कारपे-डिम’ का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 10:02 PM

अंगरेजी डिपार्टमेंट की एचओडी प्रो महाश्वेता घोष को फेयरवेल दिया गया फेयरवेलफेयरवेल में पुरानी यादों को किया गया ताजा और बहायें खुशी के आंसू पटनाडांस, ड्रामा और संगीत की धुन और साथ ही कविता पाठ पटना कॉलेज के अंगरेजी डिपार्टमेंट में दो दीनों चक चलता रहा. बुधवार को डिपार्टमेंट के वार्षिक लिटरली फेस्ट ‘कारपे-डिम’ का समापन समारोह हुआ. इस मौके पर स्टूडेंट्स ने अंगरेजी डिपार्टमेंट की एचओडी प्रो महाश्वेता घोष को फेयरवेल भी दिया. प्रो महाश्वेता घोष 31 दिसंबर को रिटायर्ड हो रही हैं. सीनियर स्टूडेंट्स ने कई कार्यक्रम का आयोजन किया. समापन समारोह में सौम्या ने स्वागत भाषण दिया. इसके बाद डांस, ड्राम, क्विज कंपीटीशन हुआ. एचओडी ने अपने अनुभव स्टूडेंट्स व टीचर के साथ शेयर की. अनुभव शेयर करने के दौरान डॉ घोष के आंखों में आंसू भर आया, इसके साथ टीचर व स्टूडेंट्स भी इस आंसू को रोक न पाये. कार्यक्रम के अंत में स्टूडेंट्स को डॉक्यूमेंट्री भी दिखायी गयी व अंगरेजी के कई शॉट फिल्म भी. मौके पर प्रो संजय कुमार सिन्हा, प्रो अर्जुन कुमार, प्रो इला सिन्हा, प्रो एम रहमान के साथ डिपार्टमेंट सीनियर स्टूडेंट्स अमित, उत्कर्ष, केशव, अश्विन, कमलाकांत, रिक्की, शेखर व अमजद के साथ सभी स्टूडेंट्स मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version