मांग पूरी होने तक जारी रहेगा अंादोलन
पटना . बिहार राज्य कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संघ की ओर से आर ब्लॉक चौराहा पर आयोजित धरना सोलहवें दिन बुधवार को भी जारी रहा. 28 नवंबर को सड़क दुर्घटना में रिंकू देवी का पैर टूट गया. फिर भी प्लास्टर लगे टूटे पैर के साथ धरना स्थल पर बैठ गयी. धरना स्थल पर बैठी महिलाओं […]
पटना . बिहार राज्य कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय संघ की ओर से आर ब्लॉक चौराहा पर आयोजित धरना सोलहवें दिन बुधवार को भी जारी रहा. 28 नवंबर को सड़क दुर्घटना में रिंकू देवी का पैर टूट गया. फिर भी प्लास्टर लगे टूटे पैर के साथ धरना स्थल पर बैठ गयी. धरना स्थल पर बैठी महिलाओं का कहना है कि मांग पूरी होने तक महिलाएं धरना देंगी. मौके पर संघ की सह संयोजिका मधु कुमारी भी थीं.