मालगाड़ी हादसा: पाटलिपुत्र एक्स व हटिया सुपर सहित तीन ट्रेनें रहीं रद्द

– आज परिचालन सामान्य होने की उम्मीद- फुल किराया देकर यात्रियों का टिकट वापस किया गयासंवाददाता, पटनारांची-धनबाद रेल खंड पर नामकुम स्टेशन के बीच मालगाड़ी के 21 डिब्बे बे पटरी हो गये. इससे पटना जंकशन से रांची जानेवाली तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. हादसे के चलते गया लाइन की ट्रेनें बुरी तरह से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2014 11:02 PM

– आज परिचालन सामान्य होने की उम्मीद- फुल किराया देकर यात्रियों का टिकट वापस किया गयासंवाददाता, पटनारांची-धनबाद रेल खंड पर नामकुम स्टेशन के बीच मालगाड़ी के 21 डिब्बे बे पटरी हो गये. इससे पटना जंकशन से रांची जानेवाली तीन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. हादसे के चलते गया लाइन की ट्रेनें बुरी तरह से प्रभावित हुई. इस घटना के बाद कई ट्रेन जहां-तहां खड़ी रहीं. वहीं जंकशन से हटिया जानेवाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को गया स्टेशन से ही लौटा दिया गया. मिली जानकारी के अनुसार रांची स्टेशन से सटे नामकुन स्टेशन के समीप मालगाड़ी बेपटरी हो गयी. घटना सुबह आठ बजे के आसपास की है. इस वजह से जंकशन से जानेवाली पाटलिपुत्र एक्सप्रेस (8621), पटना हटिया एक्सप्रेस (8625), हटिया सुपर (8626) को निरस्त किया गया. वहीं जो ट्रेन सुबह रांची के लिए जा रही थी, उसे गया स्टेशन से ही वापस पटना जंकशन के लिए लौटा दिया गया. ट्रेन रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. हालांकि रेलवे प्रशासन समय से यात्रियों को ट्रेन रद्द करने की जानकारी पहले ही दे दिया था. टिकट रद्द कराये यात्रियों को रेलवे ने फुल किराया वापस किया. रेल अधिकारियों ने कहा कि गया रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का दबाव काफी अधिक था, इसको देखते हुए अन्य ट्रेनों को भी 20 से 30 की स्पीड में चलाने का निर्देश जारी किये गये थे.

Next Article

Exit mobile version