पटना में 106 करोड़ का सीटीएस चेक फंसा

– बुधवार को दिल्ली में हड़ताल के कारण ऐसा हुआ- एक दिवसीय हड़ताल में 15,000 करोड़ रुपये का कारोबार होगा बाधितसंवाददाता, पटना बिहार में भले ही गुरुवार को बैंक हड़ताल है, लेकिन इसका असर दो दिसंबर से ही साफ दिख रहा है. बुधवार को यह समस्या और बढ़ गयी. बैंक उपभोक्ताओं द्वारा जमा किये गये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 1:02 AM

– बुधवार को दिल्ली में हड़ताल के कारण ऐसा हुआ- एक दिवसीय हड़ताल में 15,000 करोड़ रुपये का कारोबार होगा बाधितसंवाददाता, पटना बिहार में भले ही गुरुवार को बैंक हड़ताल है, लेकिन इसका असर दो दिसंबर से ही साफ दिख रहा है. बुधवार को यह समस्या और बढ़ गयी. बैंक उपभोक्ताओं द्वारा जमा किये गये सीटीएस चेक, एनइएफटी व आरटीजीएस फंस गया. सीटीएस चेक के लिए सीटीएस ग्रिड सेंटर चेन्नई, मुंबई व दिल्ली में स्थित हंै. अकेले पटना से औसतन हर दिन 106 करोड़ रुपये से अधिक की चेक क्लियरिंग होती है. बुधवार को सभी चेक फंस गये और अब गुरुवार को भी लोगों का चेक उन्हीं के पास रह जायेगा. एक दिन की हड़ताल के कारण प्रदेश में 15,000 करोड़ रुपये का कारोबार बाधित होगा. पटना, रांची व जमशेदपुर के चेक दिल्ली स्थित सीटीएस ग्रिड सेंटर से क्लियर होते हैं. बुधवार की हड़ताल में दिल्ली भी शामिल था. इस कारण वहां कोई भी बैंकिंग कार्य नहीं हुआ. अब गुरुवार को भी बिहार में हड़ताल है. इस कारण फिर यहां से कोई भी चेक जमा नहीं होगा. कुल मिला कर पांच दिसंबर तक क्लियरिंग चेक ग्राहकों के खाता में जमा नहीं हो सकेगा. शुक्रवार को मुंबई में भी बैंक हड़ताल है. एनइएफटी व आरटीजीएस का कार्य मुंबई स्थित आरबीआइ के सर्वर से नियंत्रण होता है. इस कारण पांच दिसंबर तक यह कार्य भी पूरी तरह से प्रदेश में बाधित होगा. लक्ष्मी इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर बिपिन त्रिवेदी ने बताया कि इस बैंक हड़ताल के कारण बुधवार को गुड़गांव से पेमेंट नहीं आया. हैदराबाद का भी पेमेंट रूक गया है.

Next Article

Exit mobile version