नक्शा पास करने के लिए निगम भी तैयार

पटना: बिल्डिंग बाइलॉज को मंजूरी मिलने के बाद निगम प्रशासन ने भी नक्शा पारित करने की तैयारी शुरू कर दी है. अधिसूचना मिलते ही नक्शा पारित करने का कार्य शुरू हो जायेगा. इसको लेकर शनिवार को नगर आयुक्त कुलदीप नारायण की अध्यक्षता में निबंधित वास्तुविदों की बैठक होगी. बैठक में वास्तुविदों को नये बिल्डिंग बाइलॉज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 7:06 AM

पटना: बिल्डिंग बाइलॉज को मंजूरी मिलने के बाद निगम प्रशासन ने भी नक्शा पारित करने की तैयारी शुरू कर दी है. अधिसूचना मिलते ही नक्शा पारित करने का कार्य शुरू हो जायेगा. इसको लेकर शनिवार को नगर आयुक्त कुलदीप नारायण की अध्यक्षता में निबंधित वास्तुविदों की बैठक होगी. बैठक में वास्तुविदों को नये बिल्डिंग बाइलॉज का अध्ययन करने व उसी अनुरूप नक्शा बनाने के निर्देश दिये जायेंगे .

वास्तुविद सिर्फ अनुशंसा करेंगे : दो वर्ष पहले निगम क्षेत्र में भवन या अपार्टमेंट बनाने के लिए निगम से निबंधित वास्तुविद ही नक्शा पारित करते थे. निगम का हस्तक्षेप कम हुआ, तो निबंधित वास्तुविदों ने बिल्डिंग बाइलॉज की अनदेखी करनी शुरू कर दी. इस कारण बेतरतीब अपार्टमेंट बनने शुरू हो गये. अब निबंधित वास्तुविदों से नक्शा पारित करने का अधिकार वापस ले लिया गया है. यह अधिकार अब नगर आयुक्त को दिया गया है. अब वास्तुविद नक्शा पास करने के लिए नगर आयुक्त से अनुशंसा करेंगे.

11 सौ नक्शे हैं लंबित

दो वर्ष पहले राज्य सरकार ने नक्शा पारित करने पर रोक लगा दी थी. इसके बाद निगम प्रशासन ने नक्शा पारित और प्लानिंग रिपोर्ट देने पर भी रोक लगा दी. प्लानिंग रिपोर्ट पर रोक के दौरान प्लानिंग शाखा में 11 सौ आवेदन आये थे. यह आवेदन प्लानिंग रिपोर्ट लेने को लेकर प्राप्त किया गया था. प्लानिंग रिपोर्ट लेने के बाद ही नक्शा पारित किया जाता है. इस तरह 11 सौ नक्शा वर्तमान में लंबित हैं.

72 कनीय अभियंताओं की होगी जरूरत

नगर निगम की प्लानिंग शाखा में सिर्फ दो कनीय अभियंता हैं, जिनके सहारे निगम क्षेत्र में बननेवाले भवनों व अपार्टमेंटों की निगरानी संभव नहीं है. इसको लेकर निगम प्रशासन ने निर्माण होनेवाली इमारतों पर नजर रखने के लिए कार्ययोजना बनायी थी. वार्ड स्तर पर कनीय अभियंता की प्रतिनियुक्ति करने की भी योजना थी. निगम स्तर से नक्शा पारित होने के बाद बिल्डिंग बाइलॉज का उल्लंघन नहीं हो, इसकी निगरानी के लिए कम- से- कम 72 कनीय अभियंताओं की जरूरत होगी.

यह होगी प्रक्रिया

निगम क्षेत्र में किसी व्यक्ति को नक्शा बनवाना है, तो सबसे पहले नगर निगम से प्लानिंग रिपोर्ट प्राप्त करना होगा.

प्लानिंग रिपोर्ट लेने के बाद किसी वास्तुविद से नक्शा बनवाना होगा.

निबंधित वास्तुविद के माध्यम से ही नगर आयुक्त से इसकी अनुशंसा करवानी होगी.

नगर आयुक्त अनुशंसित नक्शे की जांच के बाद पारित करेंगे.

समय सीमा निर्धारित नहीं : नगर आयुक्त एक अनुशंसित नक्शा को कितने दिनों में पास करेंगे, इसको लेकर समय-सीमा तय नहीं की गयी है.

11 सौ नक्शे हैं लंबित

दो वर्ष पहले राज्य सरकार ने नक्शा पारित करने पर रोक लगा दी थी. इसके बाद निगम प्रशासन ने नक्शा पारित और प्लानिंग रिपोर्ट देने पर भी रोक लगा दी. प्लानिंग रिपोर्ट पर रोक के दौरान प्लानिंग शाखा में 11 सौ आवेदन आये थे. यह आवेदन प्लानिंग रिपोर्ट लेने को लेकर प्राप्त किया गया था. प्लानिंग रिपोर्ट लेने के बाद ही नक्शा पारित किया जाता है. इस तरह 11 सौ नक्शा वर्तमान में लंबित हैं.

72 कनीय अभियंताओं की होगी जरूरत

नगर निगम की प्लानिंग शाखा में सिर्फ दो कनीय अभियंता हैं, निगम स्तर से नक्शा पारित होने के बाद बिल्डिंग बाइलॉज का उल्लंघन नहीं हो, इसकी निगरानी के लिए कम- से- कम 72 कनीय अभियंताओं की जरूरत होगी.

Next Article

Exit mobile version