डॉ राजेंद्र प्रसाद ब्रांड बिहार की आभा : नीतीश
पटना. देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने याद किया. उन्होंने फे सबुक पर राजेंद्र बाबू की जयंती पर याद करते हुए लिखा कि देशरत्न की जयंती पर नमन और श्रद्धांजलि. राजेंद्र बाबू सदैव देश के लिए एक आदर्श रहेंगे. वह ब्रांड बिहार के आभा भी होंगे. उधर, पूर्व […]
पटना. देश के पहले राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद को पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने याद किया. उन्होंने फे सबुक पर राजेंद्र बाबू की जयंती पर याद करते हुए लिखा कि देशरत्न की जयंती पर नमन और श्रद्धांजलि. राजेंद्र बाबू सदैव देश के लिए एक आदर्श रहेंगे. वह ब्रांड बिहार के आभा भी होंगे.
उधर, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ जगन्नाथ मिश्र ने कहा कि देश के उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान ही चेताया था कि एक ओर भारत में राजनीतिक समानता एवं दूसरी ओर सामाजिक व आर्थिक असमानता का अंतर्विरोध स्थापित हो रहा है.
अगर इसे जल्द समाप्त नहीं किया गया, तो गैर बराबरी के शिकार समूह राजनीतिक बराबरी में अपना विश्वास खो देंगे.