एकजुट हों धर्मनिरपेक्ष ताकतें
पटना: ऑल इंडिया पसमांदा महाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अली अनवर ने कहा कि सत्ता से हटते ही भाजपा के नेता बौखला गये हैं. यही कारण है कि सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. आज देश खतरे में है. धर्मनिरपेक्ष ताकतों को आपसी मतभेद भुला कर एकजुट होना चाहिए. सोमवार को वह संगठन […]
पटना: ऑल इंडिया पसमांदा महाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व सांसद अली अनवर ने कहा कि सत्ता से हटते ही भाजपा के नेता बौखला गये हैं. यही कारण है कि सरकार पर लगातार निशाना साध रहे हैं. आज देश खतरे में है. धर्मनिरपेक्ष ताकतों को आपसी मतभेद भुला कर एकजुट होना चाहिए. सोमवार को वह संगठन द्वारा आयोजित पसमांदा जगाओ- देश बचाओ सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे. सम्मेलन अब्दुल क्यूम अंसारी व अब्दुल हमीद की जयंती के मौके पर आयोजित था.
उन्होंने कहा कि गंठबंधन को तोड़ कर भाजपा नेताओं ने जुआ खेला है, जबकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जोखिम लिया है. जुआरी जब हार जाता है, तो वह दारू पीता है या चोरी करता है, लेकिन जोखिम लेनेवाला कभी फायदा-नुकसान नहीं देखता है.
पसमांदा समाज हर परिस्थिति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ है. उन्होंने कहा के पसमांदा समाज में शिक्षा का अभाव है. तालीमी मरकज से जुड़े स्वयंसेवकों का वेतन सात माह से बंद है. यह योजना केंद्र प्रायोजित है. केंद्र ने इसे बंद कर रखा है.
संसद के मॉनसून सत्र में इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाया जायेगा. महाज के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मोख्तार अंसारी ने कहा कि धर्मनिरेपक्षता व लोकतंत्र की रक्षा के लिए मुसलमान हर कुरबानी देने को तैयार हैं. पहले भी यह समाज कुरबानी देता था, अब भी जरूरत होगी तो यह समाज कभी पीछे नहीं हटेगा. सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए मंसूरी ने कहा कि यह समाज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को हर स्तर पर सहयोग करेगा.