पटना में चोरी, रांची में बिक्री

पटना: पटना से बाइक चुरा कर रांची व रांची से चुरा कर पटना में बेचनेवाले दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने सोमवार को कंकड़बाग थाने के मलाहीपकड़ी के पास गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये चोरों में चंदन वर्मा (हरमू रोड, विद्या नगर, रांची) व राहुल सिंह (मुक्तियारपुर, महनार, वैशाली) शामिल हैं. इनके साथ पुलिस ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

पटना: पटना से बाइक चुरा कर रांची व रांची से चुरा कर पटना में बेचनेवाले दो शातिर अपराधियों को पुलिस ने सोमवार को कंकड़बाग थाने के मलाहीपकड़ी के पास गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये चोरों में चंदन वर्मा (हरमू रोड, विद्या नगर, रांची) व राहुल सिंह (मुक्तियारपुर, महनार, वैशाली) शामिल हैं. इनके साथ पुलिस ने चोरी की बाइक खरीदनेवाले रंजन कुमार (मुक्तिनगर, महनार, वैशाली) को भी गिरफ्तार किया है.

इन अपराधियों के पास से चोरी की दो बाइक (हीरोहोंडा स्प्लेंडर, एलएमएल फ्रीडम) सात मास्टर चाबी व दो हेक्सा ब्लेड भी बरामद किया है. रंजन के पिता अनिल कुमार सेना में सूबेदार हैं. सदर डीएसपी मुत्तिफक अहमद ने बताया कि पकड़े गये चंदन व राहुल पिछले एक साल से पटना व रांची में बाइक की चोरी कर रहे थे.

पटना से बाइक चुराने के बाद इसे रांची ले जाकर बेच देते थे. वहीं रांची से बाइक चुराने के बाद उसे पटना लाकर बेचते थे. पटना व रांची से अब तक इस गिरोह के अपराधियों ने दर्जनों बाइक चुराने की बात स्वीकार की है.

स्टेशन पर सोते थे
बाइक चुराने का चंदन व राहुल का नायाब तरीका था. दोनों राजेंद्रनगर टर्मिनल पर सो जाते थे. देर रात दोनों राजधानी की सड़कों व कॉलोनियों में निकलते थे. घर के बाहर जो बाइक लगी होती थी, उसे मास्टर चाबी से खोल लेते थे. अगर चाबी से लॉक नहीं खुलता था, तो उसे हेक्सा ब्लेड से काट देते थे.

Next Article

Exit mobile version