जदयू में शामिल हुए 249 छात्र
पटना: पटना विवि, चाणक्य नेशनल लॉ कॉलेज व मगध विवि के 249 छात्रों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की. विधान पार्षद सह प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार के आवास पर छात्रों ने प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, सांसद आरसीपी सिंह सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी में जदयू की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की. मिलन समारोह में प्रदेश […]
पटना: पटना विवि, चाणक्य नेशनल लॉ कॉलेज व मगध विवि के 249 छात्रों ने जदयू की सदस्यता ग्रहण की. विधान पार्षद सह प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार के आवास पर छात्रों ने प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, सांसद आरसीपी सिंह सहित अन्य नेताओं की मौजूदगी में जदयू की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की.
मिलन समारोह में प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अच्छा विद्यार्थी ही अच्छा नेता बन सकता है. छात्रों को चाहिए कि वे नीतीश सरकार के साथ एकजुटता से खड़े हों. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की लड़ाई को आगे बढ़ाएं.
आरसीपी सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार का सपना समावेशी विकास का है. छात्रों का सहयोग इस कार्य में जरूरी है. मिलन समारोह में नीतीश कुमार टनटन, अभिमन्यु कुमार, विक्की शर्मा, मनीष सिंह, रामसुंदर कुमार, मनीष पटेल, आशुतोष यादव, कारू सिंह, छोटू सिंह, रविकांत आदि मौजूद थे.