75 दिनों में दें हथियारलाइसेंस, नहीं तो कार्रवाई-सं
सभी डीएम व एसपी को सरकार का निर्देशसंवाददाता, पटनागृह विभाग ने राज्य के सभी डीएम व एसपी को हथियारों के लाइसेंस के आवेदनों पर 75 दिनों की निर्धारित अवधि में सभी प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है, वरना उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने गुरुवार को लिखे पत्र में कहा है […]
सभी डीएम व एसपी को सरकार का निर्देशसंवाददाता, पटनागृह विभाग ने राज्य के सभी डीएम व एसपी को हथियारों के लाइसेंस के आवेदनों पर 75 दिनों की निर्धारित अवधि में सभी प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया है, वरना उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. प्रधान सचिव आमिर सुबहानी ने गुरुवार को लिखे पत्र में कहा है कि डीएम को आवेदन प्राप्त होने के 30 दिनों के अंदर एसपी की जांच रिपोर्ट मिल जानी चाहिए और लाइसेंस प्रदान करने की पूरी प्रक्रिया 75 दिनों के अंदर पूरी कर ली जाये. ऐसा नहीं करनेवाले अधिकारियों के खिलाफ गृह मंत्रालय ने कार्रवाई का भी प्रावधान किया है. गृह विभाग से जुडे़ बताते हैं कि राज्य के विभिन्न जिलों में महज छह माह के अंदर ही हथियारों के लाइसेंस के करीब तीन सौ भी अधिक मामले लटके हुए हैं. कई मामलों में तो एसपी के स्तर से डीएम को जांच रिपोर्ट समर्पित नहीं की गयी है, जबकि कई मामले में डीएम के स्तर के पर ही आवेदन की जांच के लिए उसे एसपी को प्रेषित नहीं किया गया है.