निगम भंग करने की अनुशंसा का विरोध, विपक्षी पार्षदों का धरना,सं

— डिप्टी मेयर ने की अगुआईसंवाददाता,पटना : नगर निगम भंग करने की अनुशंसा के खिलाफ गुरुवार को डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता के नेतृत्व में निगम मुख्यालय में मौन धरना दिया गया. विपक्षी पार्षदों ने मौर्यालोक स्थित निगम मुख्यालय के नीचे हाथ में तख्ता लिये और मुंह पर काली पट्टी बांध धरना दिया. पिछले दिन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 7:02 PM

— डिप्टी मेयर ने की अगुआईसंवाददाता,पटना : नगर निगम भंग करने की अनुशंसा के खिलाफ गुरुवार को डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता के नेतृत्व में निगम मुख्यालय में मौन धरना दिया गया. विपक्षी पार्षदों ने मौर्यालोक स्थित निगम मुख्यालय के नीचे हाथ में तख्ता लिये और मुंह पर काली पट्टी बांध धरना दिया. पिछले दिन नगर विकास विभाग ने निगम को भंग करने और नगर आयुक्त पर कार्रवाई की अनुशंसा मुख्यमंत्री से की थी. हालांकि मामला फिलहाल शांत है. 40 पार्षद हुए एकजुट : 40 विपक्षी वार्ड पार्षदों ने सरकार के खिलाफ मोरचा खोलते हुए गुरुवार से आंदोलन शुरू कर दिया. निगम मुख्यालय में प्रदर्शन के बाद पार्षद प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव से मुलाकात की और अपनी समस्याओं को रखा. श्री यादव ने कहा कि निगम भंग करना गलत है. अगर भंग हुआ,तो विधानसभा सत्र के दौरान सदन में विरोध किया जायेगा. इसके बाद विपक्षी पार्षद डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता,विनय कुमार पप्पू और दीपक कुमार चौरसिया ने कहा कि महापौर अपने कार्यालय में उपस्थित थे,लेकिन धरना स्थल पर नहीं पहुंचे. इससे जाहिर होता है कि सरकार के साथ लोकतंत्र की हत्या करने में मिले हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version