विशेष परीक्षा लेगा एनओयू
अंकपत्रों में गड़बड़ी से प्रभावित छात्रों के लिए विशेष परीक्षा लेगा एनओयूपटना. छात्र संगठन आइसा के प्रतिनिधिमंडल ने वर्ष 2013 में नालंदा खुला विवि के अंकपत्रों में गड़बड़ी के सवाल पर एनओयू के कुलपति प्रो रास बिहारी प्रसाद से गुरुवार को मुलाकात की. उन्होंने अपनी मांगें रखी. इसके बाद कुलपति ने कहा कि सभी प्रभावित […]
अंकपत्रों में गड़बड़ी से प्रभावित छात्रों के लिए विशेष परीक्षा लेगा एनओयूपटना. छात्र संगठन आइसा के प्रतिनिधिमंडल ने वर्ष 2013 में नालंदा खुला विवि के अंकपत्रों में गड़बड़ी के सवाल पर एनओयू के कुलपति प्रो रास बिहारी प्रसाद से गुरुवार को मुलाकात की. उन्होंने अपनी मांगें रखी. इसके बाद कुलपति ने कहा कि सभी प्रभावित छात्रों के लिए शीघ्र ही विशेष परीक्षा आयोजित होगी. इसके लिए जल्द ही राजभवन से अनुमति ली जायेगी. अंकपत्रों में गड़बड़ी विवि प्रशासन की ओर से हुई है, इस कारण विवि प्रशासन छात्रों पर इस गड़बड़ी का बोझ नहीं डालेगा. प्रतिनिधिमंडल में आइसा राज्य सचिव मोख्तार के अलावा आइसा के रामजी यादव, अभिषेक, पंकज यादव के अलावा अन्य छात्र नेता शामिल थे.