ड्राइवर को इंजन से उतारा, यात्रियों ने किया हंगामा,सं
— पटना-बक्सर सवारी गाड़ी के विलंब परिचालन पर आक्रोश- पटना जंकशन से सचिवालय हॉल्ट 2.40 घंटे में पहुंची पैसेंजर ट्रेनसंवाददाता,पटनापटना से बक्सर जाने वाली सवारी गाड़ी को पटना जंकशन से सचिवालय हॉल्ट का सफर तय करने में 2.40 घंटा लग गया. यात्रियों के हंगामे के बाद रेल प्रशासन की नींद खुली. हंगामा के कारण दो […]
— पटना-बक्सर सवारी गाड़ी के विलंब परिचालन पर आक्रोश- पटना जंकशन से सचिवालय हॉल्ट 2.40 घंटे में पहुंची पैसेंजर ट्रेनसंवाददाता,पटनापटना से बक्सर जाने वाली सवारी गाड़ी को पटना जंकशन से सचिवालय हॉल्ट का सफर तय करने में 2.40 घंटा लग गया. यात्रियों के हंगामे के बाद रेल प्रशासन की नींद खुली. हंगामा के कारण दो घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. पटना से बक्सर जाने वाली पैसेंजर ट्रेन गुरुवार की सुबह जैसे ही जंकशन से खुली आउटर पर इसे रोक दिया गया. करीब एक घंटे बाद वहां से जैसे ही ट्रेन चली तो सचिवालय हॉल्ट पर जाकर फिर से रोक दिया गया और एक्सप्रेस ट्रेनों को पास कराया जाने लगा. ट्रेन में ड्यूटी करने वाले यात्री व वीर कुंवर यूनिवर्सिटी की परीक्षा देने जा रह सैकड़ों परीक्षार्थी थे. इसे देख यात्री आक्रोशित हो गये और हंगामा करना शुरू कर दिया. यात्रियों का कहना है कि सवारी गाड़ी पिछले कई माह से लेट चल रही है. कई बार दैनिक यात्रियों ने शिकायत दर्ज करायी, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ. ड्राइवर को उतार रोक दी ट्रेन : आक्रोशित यात्रियों ने सवारी गाड़ी के ड्राइवर और गार्ड को उतार दिया. इंजन बंद कर कुछ यात्री ट्रेन के सामने भी लेट गये और विरोध प्रदर्शन करने लगे. इतना ही नहीं यात्रियों ने कार्यालय में हंगामा किया. टेलीफोन को फेंक दिया गया. स्टेशन मास्टर ने कंट्रोल को इसकी सूचना दी. पटना से रेलवे पुलिस की टीम गयी और यात्रियों को शांत कराया. हंगामे के कारण श्रमजीवी एक्सप्रेस, गरीब रथ, पटना-पुणे, पटना-कूर्ला व जन साधारण ट्रेनें जहां तहां रुकी रहीं.