ट्रक से कुचल कर युवक की हुई मौत, रोड़ेबाजी, सड़क जाम

जहानाबाद (नगर). आंबेडकर चौक के समीप ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया. इससे घायल युवक की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी. मृतक पहचान पंचमहला निवासी राजेंद्र प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गयी है. घटना के बाद अस्पताल गेट के समीप मुआवजे की मांग को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2014 11:02 PM

जहानाबाद (नगर). आंबेडकर चौक के समीप ट्रक ने एक युवक को कुचल दिया. इससे घायल युवक की मौत इलाज के दौरान सदर अस्पताल में हो गयी. मृतक पहचान पंचमहला निवासी राजेंद्र प्रसाद के 22 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार के रूप में की गयी है. घटना के बाद अस्पताल गेट के समीप मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया और जम कर रोड़ेबाजी एवं तोड़फोड़ की. बताया जाता है कि चंदन मखदुमपुर स्थित एक स्टूडियो में फोटोग्राफी का काम करता था. गुरुवार की संध्या वह स्टूडियो से अपने घर जा रहा था. टेंपो से आंबेडकर चौक उतर वह पैदल पंचमहला स्थित अपने आवास पर जाने के लिए निकला था.

Next Article

Exit mobile version