डीजीपी सरकार को आज सौंपेंगे रिपोर्ट
आरा. छात्र समागम के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रंजन कुमार के नेतृत्व में पांच सदस्यीय एक शिष्टमंडल की डीजीपी पीके ठाकुर व एडीजे गुप्तेश्वर पांडेय के साथ संयुक्त रूप से वार्ता हुई. वार्ता के दौरान डीजीपी और एडीजे ने कहा कि जोनल आइजी के नेतृत्ववाली प्रशासनिक जांच कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है. इस […]
आरा. छात्र समागम के प्रदेश अध्यक्ष डॉ रंजन कुमार के नेतृत्व में पांच सदस्यीय एक शिष्टमंडल की डीजीपी पीके ठाकुर व एडीजे गुप्तेश्वर पांडेय के साथ संयुक्त रूप से वार्ता हुई. वार्ता के दौरान डीजीपी और एडीजे ने कहा कि जोनल आइजी के नेतृत्ववाली प्रशासनिक जांच कमेटी ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है. इस जांच रिपोर्ट को कार्रवाई करने के लिए सरकार को सौंप दिया जायेगा. अधिकारी द्वय ने कहा कि सरकार को रिपोर्ट सौंपने के पहले इसको सार्वजनिक करना नियमानुकूल और ठीक नहीं है. इन अधिकारियों ने कहा कि जांच रिपोर्ट सरकार को सौंपने के साथ ही पुलिस का काम पूरा हो जायेगा. अब इसके बाद जो भी कार्रवाई करनी होगी, वह सरकार के स्तर से तय होगी.