मानवाधिकार आयोग के निर्देश पर जांच करने आरा पहुंचे डीआइजी
आरा. मानवाधिकार आयोग के प्राप्त पत्र के आलोक में गुरुवार को शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआइजी उमाशंकर सुधांशु घटना की जांच करने आरा पहुंचे. इस दौरान डीआइजी ने पीडि़त छात्र नेताओं के घर जाकर घटना के संबंध में परिजनों का बयान कलमबंद किया. डीआइजी ने कहा कि छात्र नेताओं की पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण पिटाई की घटना […]
आरा. मानवाधिकार आयोग के प्राप्त पत्र के आलोक में गुरुवार को शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआइजी उमाशंकर सुधांशु घटना की जांच करने आरा पहुंचे. इस दौरान डीआइजी ने पीडि़त छात्र नेताओं के घर जाकर घटना के संबंध में परिजनों का बयान कलमबंद किया. डीआइजी ने कहा कि छात्र नेताओं की पुलिस द्वारा बर्बरतापूर्ण पिटाई की घटना जांच के दौरान सत्य पायी गयी है. उन्होंने विधि व्यवस्था बहाल करने और सौहार्दपूर्ण माहौल कायम करने को लेकर छात्र समागम के नेताओं से सहयोग करने की अपील की. वहीं, दूसरी ओर डीआइजी ने पुलिस पदाधिकारियों से पूछताछ की. वहीं घटना की जांच करने जब आरा नवादा थाना पहुंचे, तो वहां छात्र समागम के छात्रों का एक शिष्टमंडल डीआइजी से मिला तथा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की.