— बिना टेंडर करोड़ों की कॉपी खरीद की जांच का मामला– 8.25 करोड़ रुपये के घोटाले की आशंकासंवाददाता,छपरा/पटनाबिना टेंडर के करोड़ों की कॉपी खरीद मामले की जांच के लिए गुरुवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की सात सदस्यीय टीम ने जेपीविवि के कुलपति डॉ द्विजेंद्र प्रसाद गुप्ता से घंटों पूछताछ की. कुलपति से पूछताछ में निगरानी की टीम को क्या जानकारी मिली. इस विषय पर निगरानी के अधिकारी मौन हैं. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के एडीजी रवींद्र कुमार ने वीसी से पूछताछ को महज औपचारिक बताया है. उन्होंने बताया कि निगरानी ब्यूरो की टीम गुरुवार को छपरा के जेपीविवि जांच के लिए गयी थी.सूत्रों के अनुसार टीम ने बिना टेंडर निकाले ही परीक्षाओं के लिए कॉपी खरीदे जाने का औचित्य पूछा. वहीं निगरानी ब्यूरो के अधिकारियों ने वीसी से कॉपियों के आपूर्तिकर्ता फर्म के टर्न ओवर,अनुभव समेत पूर्व वित्तीय सलाहकार प्यारे मोहन सहाय द्वारा कॉपी खरीद संचिका के बैक डेटिंग व क्रय विक्रय समिति के विषय में भी जानकारी ली. विश्वविद्यालय में परीक्षा के लिए कॉपियों की खरीद और प्रश्नपत्र की छपाई में 8.25 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. टीम ने प्रभारी रजिस्ट्रार अच्युतानंद व वर्तमान वित्तीय सलाहकार को भी कमरे में बुलवाया. ज्ञात हो कि छात्र नेता विश्वजीत सिंह चंदेल ने निगरानी से इस संबंध में शिकायत की थी. इस पर एक सप्ताह पूर्व भी निगरानी की टीम ने गोपनीय तरीके से विवि में आ कर तथ्य इकट्ठा किया था. इधर,निगरानी टीम की कार्रवाई से विवि के कर्मियों में हड़कंप है. इस संबंध में पूर्व में आर्थिक अपराध इकाई व विधान परिषद की जांच कमेटी ने विवि को दोषी करार दिया था.
BREAKING NEWS
निगरानी ने छपरा विवि के वीसी से की पूछताछ,सं
— बिना टेंडर करोड़ों की कॉपी खरीद की जांच का मामला– 8.25 करोड़ रुपये के घोटाले की आशंकासंवाददाता,छपरा/पटनाबिना टेंडर के करोड़ों की कॉपी खरीद मामले की जांच के लिए गुरुवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की सात सदस्यीय टीम ने जेपीविवि के कुलपति डॉ द्विजेंद्र प्रसाद गुप्ता से घंटों पूछताछ की. कुलपति से पूछताछ में निगरानी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement