बिजनेस क्लास में सफर कर घिरे केजरीवाल
नयी दिल्ली. आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल बिजनेस क्लास में सफर कर विरोधियों के निशाने पर आ गये हैं. केजरीवाल गुरुवार की दोपहर पांच दिन की दुबई और न्यूयॉर्क यात्रा पर रवाना हुए हैं. केजरीवाल पर चुटकी लेते हुए केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में जब वे […]
नयी दिल्ली. आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल बिजनेस क्लास में सफर कर विरोधियों के निशाने पर आ गये हैं. केजरीवाल गुरुवार की दोपहर पांच दिन की दुबई और न्यूयॉर्क यात्रा पर रवाना हुए हैं. केजरीवाल पर चुटकी लेते हुए केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह में जब वे दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री से मिले तो वे पुलिसकर्मियों से घिरे हुए थे.रूडी ने कहा, मुझे उनकी तसवीर खींचने का और केजरीवाल से पूछने का सौभाग्य मिला… आप आम आदमी हैं और दिल्ली पुलिस के 60 अदद जवानों से घिरे हुए हैं. कांग्रेस ने भी केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका असली चेहरा सामने आ गया है.