फुलवारीशरीफ : बेखौफ चोरों ने ठंड शुरू होते ही फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस को औकात बताते हुए मौर्य बिहार कॉलोनी में रेलवे में कार्यरत कॉमर्शियल क्लर्क के घर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने घर में ताला बंद देख पहले रेकी की और उसके बाद रात में घर में दाखिल हो गये.
Advertisement
रेलवे क्लर्क के घर भीषण चोरी
फुलवारीशरीफ : बेखौफ चोरों ने ठंड शुरू होते ही फुलवारीशरीफ थाने की पुलिस को औकात बताते हुए मौर्य बिहार कॉलोनी में रेलवे में कार्यरत कॉमर्शियल क्लर्क के घर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने घर में ताला बंद देख पहले रेकी की और उसके बाद रात में घर में दाखिल हो गये. […]
आलमारी तोड़ कर उसमें रखे गये सोने व चांदी के कीमती गहने व जेवरात पर हाथ साफ कर दिये. चोरी गये जेवरात की कीमत करीब आठ लाख बतायी जा रही है. फुलवारीशरीफ थानेदार अब्दुल गफ्फार ने बताया कि घर में ताला बंद कर घर के सभी सदस्य बाहर गये हुए थे. पुलिस अनुसंधान शुरू कर चोरों का पता लगाने में जुट गयी है. थानेदार ने लोगों से अपने घर खाली नहीं छोड़ने व कहीं बाहर जाने पर स्थानीय थाने को सूचित करने की अपील की है.
ताकि पुलिस बंद घर के पास गश्ती बढ़ाते हुए सुरक्षित रखने का प्रयास कर सके. जानकारी के मुताबिक फुलवारीशरीफ थाने के मार्य बिहार कॉलोनी रोड नंबर तीन में अनिल कुमार का मकान है. जो धनबाद (झारखंड) में रेलवे में कॉमर्शियल क्लर्क के पद पर तैनात हैं. अनिल कुमार के मुताबिक उनकी बेटी दिल्ली में रह कर पढ़ाई करती है. वहां उनका इन दिनों परीक्षा चल रहा था. इसलिए उनकी पत्नी बच्चों के पास दिल्ली चली गयी थी और वे स्वयं धनबाद में काम करने गये हुए थे. इसी का फायदा चोरों ने उठाया और लाखों रुपये कीमत के जेवरात गायब कर ले भागे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement