प्रदर्शन विरोधियों को महिलाओं ने दौड़ाया
पटना : आइसीडीएस महिला पर्यवेक्षिकाओं की 60 घंटे की भूख हड़ताल गुरुवार को सचिव द्वारा आश्वासनों दिये जाने के बाद समाप्त हो गया. इसके पूर्व पर्यवेक्षिकाओं ने जुलूस निकाल विशाल प्रदर्शन किया. जुलूस गांधी मैदान से होते हुए डाकबंगला चौराहे पर पहुंचा, जहां करीब आधे घंटे तक जाम की स्थिति रही. महिला प्रदर्शनकारियों ने धरने […]
पटना : आइसीडीएस महिला पर्यवेक्षिकाओं की 60 घंटे की भूख हड़ताल गुरुवार को सचिव द्वारा आश्वासनों दिये जाने के बाद समाप्त हो गया. इसके पूर्व पर्यवेक्षिकाओं ने जुलूस निकाल विशाल प्रदर्शन किया. जुलूस गांधी मैदान से होते हुए डाकबंगला चौराहे पर पहुंचा, जहां करीब आधे घंटे तक जाम की स्थिति रही.
महिला प्रदर्शनकारियों ने धरने का विरोध करनेवालों को दौड़ा-दौड़ा का पीटा. इसके बाद जुलूस आर ब्लॉक पहुंचा. संघ के अध्यक्ष बिंदेश्वर सिंह ने बताया कि शिष्टमंडल ने समाज कल्याण सचिव अरविंद चौधरी को मांगपत्र सौंपा. सचिव ने मानदेय बढ़ाने व सेवा विस्तार की मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया. विदित हो कि अनुबंध पर कार्यरत महिला पर्यवेक्षिका नौ मांगों को लेकर दो दिसंबर से भूख हड़ताल पर बैठी थीं.