मृतप्राय मोरचे को जिंदा करने की नाकाम कोशिश
पटना : जनता परिवार की एकता की कवायद पर विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि मृतप्राय हो चुके मोरचे को जिंदा करने की नाकाम कोशिश की जा रही है. वे कितना भी भ्रमजाल फैला लें, जनता अब फंसनेवाली नहीं है. बिहार में जदयू सरकार की नाकामियों का घड़ा भरता जा […]
पटना : जनता परिवार की एकता की कवायद पर विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता नंद किशोर यादव ने कहा कि मृतप्राय हो चुके मोरचे को जिंदा करने की नाकाम कोशिश की जा रही है. वे कितना भी भ्रमजाल फैला लें, जनता अब फंसनेवाली नहीं है. बिहार में जदयू सरकार की नाकामियों का घड़ा भरता जा रहा है. केंद्र से पैसे न मिलने के बिहार सरकार के झूठे आरोपों की भी पोल खुल चुकी है.
श्री यादव ने कहा है कि बिहार सरकार वित्तीय वर्ष 2014-15 के आठ माह माह में आवंटित राशि का आधा भी खर्च नहीं कर पायी है. भाजपा डेढ़ साल से कह रही है कि सूबे में विकास के काम ठप पड़े हैं, लेकिन इसका जवाब देने के बजाय पूर्व सीएम नीतीश कुमार केंद्र पर आरोप लगा रहे हैं.