खिलाड़ियों की अब सीधे डीएसपी पद पर भी होगी नियुक्ति

खिलाड़ी नियुक्ति नियमावली जारी पटना : अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों को राज्य सरकार समूह ‘ख’ के पदों पर सीधी नियुक्ति करेगी. इसके लिए शर्त केवल इतनी है कि शैक्षणिक योग्यता स्नातक होनी चाहिए. राज्य सरकार ने गुरुवार को ‘बिहार उत्कृष्ट खिलाड़ियों की नियुक्ति नियमावली-2014’ जारी कर दी है. इसके तहत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 7:12 AM
खिलाड़ी नियुक्ति नियमावली जारी
पटना : अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों को राज्य सरकार समूह ‘ख’ के पदों पर सीधी नियुक्ति करेगी. इसके लिए शर्त केवल इतनी है कि शैक्षणिक योग्यता स्नातक होनी चाहिए. राज्य सरकार ने गुरुवार को ‘बिहार उत्कृष्ट खिलाड़ियों की नियुक्ति नियमावली-2014’ जारी कर दी है.
इसके तहत डीएसपी स्तर के पदों पर सीधी नियुक्ति होगी. खिलाड़ियों की नियुक्ति के लिए एक चयन समिति का भी गठन किया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा बनायी गयी इस नियमावली में नि:शक्त खिलाड़ियों की नियुक्ति का भी प्रावधान किया गया है. ऐसे खिलाड़ियों के लिए खेल कोटे से निर्धारित कुल पदों का तीन प्रतिशत आरक्षित किया जायेगा. नयी नियमावली में स्पष्ट किया गया है कि व्यक्तिगत स्पर्धाओं में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रिकॉर्ड बनानेवाले खिलाड़ियों को ऐसी नियुक्तियों में टीम स्पर्धा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले खिलाड़ियों से अधिक तरजीह दी जायेगी.
इस नियमावली में यह भी प्रावधान किया गया है कि एक खेल में एक साल में अधिकतम पांच खिलाड़ियों से अधिक की नियुक्ति नहीं की जायेगी. राज्य सरकार ने इसमें उन सभी खेलों को मान्यता दी है, जो ओलिंपिक, विश्वकप, एशियाई खेलों, कॉमनवेल्थ, वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स, एफ्रो एशियन गेम्स, सैफ, नेशनल गेम्स, नेशनल सीनियर चैंपियनशिप, ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप व पैराओलिंपिक व नि:शक्त खिलाड़ियों के लिए आयोजित राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताएं शामिल की गयी हैं. इसके अलावा भी कई ऐसे खेल हैं, जो देश में काफी लोकप्रिय हैं. इन खेलों में क्रिकेट भी शामिल है. खिलाड़ियों की नियुक्ति में आरक्षण के नियमों का भी पालन किया जायेगा.
खिलाड़ियों की नियुक्ति के लिए चयन समिति का भी गठन
खिलाड़ियों की नियुक्ति के लिए राज्य सरकार ने एक चयन समिति का भी गठन कर दिया है. इस चयन समिति में सामान्य प्रशासन विभाग के प्रधान सचिव अथवा सचिव को अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि सचिव कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के महानिदेशक, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग द्वारा मनोनीत खेल विशेषज्ञ और सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा मनोनीत अनुसूचित जाति व जनजाति के उपसचिव से अन्यून स्तर के पदाधिकारी को इसका सदस्य बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version