आज लगेगी जीतने की बाजी
पटना वीमेंस कॉलेज में होगा स्पोर्ट्स मीटपैरेंट्स भी बढ़ायेंगे अपनी बेटियों का हौसलालाइफ रिपोर्टर @ पटनाखेलोगे-कूदोगे होगे खराब, पढ़ोगे-लिखागे, बनोगे नवाब. यह अब पुरानी बात हो गयी. आज जमाना है आलराउंडर बनने का. नये जमाने के साथ कदम-से-कदम मिला कर चलने का. इसलिए तो अब शहर के कॉलेजों में स्पोर्ट्स एक्टिविटीज भी पढ़ाई का ही […]
पटना वीमेंस कॉलेज में होगा स्पोर्ट्स मीटपैरेंट्स भी बढ़ायेंगे अपनी बेटियों का हौसलालाइफ रिपोर्टर @ पटनाखेलोगे-कूदोगे होगे खराब, पढ़ोगे-लिखागे, बनोगे नवाब. यह अब पुरानी बात हो गयी. आज जमाना है आलराउंडर बनने का. नये जमाने के साथ कदम-से-कदम मिला कर चलने का. इसलिए तो अब शहर के कॉलेजों में स्पोर्ट्स एक्टिविटीज भी पढ़ाई का ही एक महत्वपूर्र्ण हिस्सा बन गये हैं. इसी क्रम में पटना वीमेंस कॉलेज में शनिवार को एनुअल स्पोर्ट्स मीट का आयोजन किया जायेगा. इसमें बड़ी संख्या में छात्राएं हिस्सा लेंगी.इसकी शुरुआत मार्च पास्ट से होगी. रिले रेस, लांग जंप, हाइ जंप आदि स्पोर्ट्स इसका हिस्सा बनेंगे. इनमें भाग लेकर छात्राएं एक-दूसरे को पछाड़ती नजर आयेंगी. इसके अलावा डांस कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे. सभी खेलों में विजयी छात्राओं को पुरस्कृत कर उनका मनोबल भी बढ़ाया जायेगा.स्पोर्ट्स एक्टिविटीज को लेकर कॉलेज में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मैदान भी इसके लिए सज कर तैयार है. इसमें हिस्सा लेने के लिए छात्राओं के पैरेंट्स को भी आमंत्रित किया गया है. छात्राओं में भी इसे लेकर उत्साह देखा जा रहा है.