संत माइकल में एलकेजी के लिए आज आठ बजे से मिलेगा फॉर्म
मिशन एडमिशनकल भी मिलेगा फॉर्म, 8 से 10 बजे तक मिलेगा, 12 बजे तक होगा जमा संवाददाता, पटनासंत माइकल हाइस्कूल ने नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्कूल में छह और सात दिसंबर को एलकेजी के लिए फॉर्म मिलेंगे. दोनों ही दिन सुबह आठ से 10 बजे तक फॉर्म दिये जायेंगे. वहीं 12 बजे […]
मिशन एडमिशनकल भी मिलेगा फॉर्म, 8 से 10 बजे तक मिलेगा, 12 बजे तक होगा जमा संवाददाता, पटनासंत माइकल हाइस्कूल ने नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. स्कूल में छह और सात दिसंबर को एलकेजी के लिए फॉर्म मिलेंगे. दोनों ही दिन सुबह आठ से 10 बजे तक फॉर्म दिये जायेंगे. वहीं 12 बजे तक फॉर्म जमा होगा. फॉर्म लेने और जमा करने के लिए चार-चार काउंटर बनाये गये हैं. फॉर्म की कीमत पांच सौ रुपये है. फॉर्म लेने के लिए बच्चे को लेकर नहीं जाना है. नामांकन में 33 फीसदी सीटें लड़कियों के लिए रिजर्व रखी गयी हैं.ध्यान रखें त्रकुल सीटें : 240 त्रबच्चे की उम्र : चार साल (31 मार्च, 2015)त्रफॉर्म के साथ लगेंगे : बर्थ सर्टिफिकेट, आवासीय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र त्रफोटोग्र्राफ : बच्चे का पासपोर्ट साइज का एक और अभिभावक के साथ दो पासपोर्ट साइज त्रबच्चे के वजन और हाइट की जानकारीत्रलड़के के लिए पीले रंग का आवेदन फॉर्मत्रलड़की के लिए गुलाबी रंग का आवेदन फॉर्मत्रफॉर्म के लिए दिये गये पैसे लौटाये नहीं जायेंगे त्रफॉर्म लेने के लिए बच्चों को लेकर न आएं