profilePicture

नयी जगहों पर योगदान नहीं करने पर डीइओ पर होगी कार्रवाई-सं

शिक्षा विभाग ने योजनाओं की राशि बांटने का दिया निर्देशसंवाददाता, पटना शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने चेतावनी दी है कि अगर अधिकारी नयी जगहों पर जल्द योगदान नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उन्होंने यह चेतावनी दी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 7:02 PM

शिक्षा विभाग ने योजनाओं की राशि बांटने का दिया निर्देशसंवाददाता, पटना शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव आरके महाजन ने चेतावनी दी है कि अगर अधिकारी नयी जगहों पर जल्द योगदान नहीं करते हैं, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. शुक्रवार को जिला शिक्षा पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में उन्होंने यह चेतावनी दी. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में कई जिलों के पुराने डीइओ ही जुड़े. वहां नये डीइओ ने योगदान नहीं किया है. इस पर प्रधान सचिव ने नाराजगी जतायी. उन्होंने 15 से 30 दिसंबर मुख्यमंत्री पोशाक, बालिका पोशाक, साइकिल, प्रोत्साहन व छात्रवृत्ति योजना की राशि बांटने के लिए तैयारी करने का निर्देश दिया. प्रधान सचिव ने सभी जिलों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने जिलों के सभी स्कूलों में इन योजनाओं की राशि बांटने की तारीख निर्धारित कर लें. इसका समय पर प्रचार-प्रसार हो. साथ ही इसकी सूचना संबंधित क्षेत्र के सांसद, विधायक, विधान पार्षद समेत पंचायत स्तर तक के जनप्रतिनिधियों को बुलाया जाये और उनके सामने बच्चों को संबंधित योजनाओं की राशि बांटी जाये. शिक्षक नियोजन की करें तैयारी : वहीं, 16 दिसंबर से प्रारंभिक, माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होनेवाली है. इसके लिए फिर से आवेदन लिये जाने हैं. सभी नियोजन इकाइयों को यह सुनिश्चित कराया जाये कि वे आवेदन लें. उसके रखरखाव से लेकर मेधा सूची तैयार करने समेत पूरी नियुक्ति प्रक्रिया के शिड्यूल से उन्हें अवगत कराया जाये. साथ ही समय सीमा के अंदर पूरी प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया गया है. मौके पर माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरबी चौधरी और प्राथमिक शिक्षा निदेशक श्रीधर सी. भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version