राष्ट्रीय लोक अदालत आज-सं
पटना . देश की तमाम अदालतों में शनिवार को एक साथ दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर आयोजित अदालत में मामलों की सुनवाई होगी. पटना व्यवहार न्यायालय और सभी न्यायिक क्षेत्रों में भी लोक अदालतें लगेंगी. पटना व्यवहार न्यायालय में 35 न्यायिक पीठों का गठन […]
पटना . देश की तमाम अदालतों में शनिवार को एक साथ दूसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया है. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर आयोजित अदालत में मामलों की सुनवाई होगी. पटना व्यवहार न्यायालय और सभी न्यायिक क्षेत्रों में भी लोक अदालतें लगेंगी. पटना व्यवहार न्यायालय में 35 न्यायिक पीठों का गठन कर विभिन्न दीवानी व फौजदारी मामलों का निबटारा आपसी सुलह के आधार पर होगा. इसमें विशेष कर दाखिल-खारिज वाद, बिहार भूमि निराकरण अधिनियम से संबंधित वाद, सीमांकन वाद, नीलाम पत्र वाद, मनरेगा से संबंधित वाद, ग्राम कचहरी में लंबित वाद, बैंक व इंश्योरेंस से संबंधित वाद, दावा से संबंधित वाद एवं भूमि विवाद से संबंधित धारा के तहत की सुनवाई होगी. अदालत सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4.30 बजे तक लगेगी.