तरैया पहुंचा मल्लाह समाज जागरण रथ
तरैया(सारण). सहनी समाज कल्याण संस्था द्वारा मल्लाह समाज जागरण रथ शुक्रवार को तरैया पहुंचा. इस अभियान में मल्लाह समाज को जगाने के उद्देश्य से मुरलीपुर मल्लाह बस्ती में रथ पहुंचा तथा एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मत्स्य विभाग के अध्यक्ष किशोरी सहनी ने की. बैठक को संबोधित करते हुए सहनी समाज कल्याण संस्था के […]
तरैया(सारण). सहनी समाज कल्याण संस्था द्वारा मल्लाह समाज जागरण रथ शुक्रवार को तरैया पहुंचा. इस अभियान में मल्लाह समाज को जगाने के उद्देश्य से मुरलीपुर मल्लाह बस्ती में रथ पहुंचा तथा एक बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता मत्स्य विभाग के अध्यक्ष किशोरी सहनी ने की. बैठक को संबोधित करते हुए सहनी समाज कल्याण संस्था के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने कहा कि इस अभियान से बिहार के मल्लाह समाज को जगाना है बिहार विधानसभा में पहुंचाना है. उन्होंने समाज के प्रति जागरूक होने तथा अपना कर्तव्य निभाने को कहा जबतक समाज संगठित नहीं होगा तब तक विकास संभव नहीं है. बैठक में तरैया मत्स्य विभाग के अध्यक्ष किशोरी सहनी अजय सहनी, नंद किशोर सहनी, रघुवंश सहनी, हरेंद्र सहनी, सोचिंद्र सहनी समेत दर्जनों मल्लाह समाज के लोग उपस्थित थे.