चार जनवरी को पटना आयेंगे अमित शाह
पांच व छह जनवरी को होगी भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संवाददाता, पटना भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चार जनवरी को पटना आयेंगे. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक पटना में पांच व छह जनवरी को होगी. पहले यह बैठक 23 और 24 दिसंबर को होनी थी. 14 […]
पांच व छह जनवरी को होगी भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक संवाददाता, पटना भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह चार जनवरी को पटना आयेंगे. प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने बताया कि प्रदेश कार्यसमिति की बैठक पटना में पांच व छह जनवरी को होगी. पहले यह बैठक 23 और 24 दिसंबर को होनी थी. 14 दिसंबर को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में महादलित सम्मेलन होगा. सम्मेलन में कोसी और सीमांचल के आठ जिलों के महादलित समाज के लोग शामिल होंगे. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन पर पार्टी 25 दिसंबर को हर जिले में स्वच्छता दिवस मनाया जायेगा. पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की स्मृति में भाजपा दो से 22 जनवरी तक हर जिले में उनकी जयंती मनायेगी. 23 जनवरी को पटना के एसके मेमोरियल हॉल में उनका बृहद जयंती समारोह मनाया जायेगा. फरवरी में पार्टी संत रविदास जयंती हर जिले में मनायेगी. बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती पर गांधी मैदान में राज्यस्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन होगा. सम्मेलन में सवा लाख से अधिक कार्यकर्ताओं का जुटान होगा.