पूर्व पैक्स अध्यक्ष की गोली मार हत्या (बक्सर पेज वन)
हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने जाम की सड़कदो बाइकों से आये पांच अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम15 दिनों में हत्या की चौथी घटनाफोटो-15-आक्रोशित ग्रामीण को समझाते डीएसपी बक्सर/इटाढ़ी. इटाढ़ी एचपी गैस एजेंसी के सामने शुक्रवार की सुबह 11:30 बजे पांच हथियारबंद अपराधियों ने पूर्व पैक्स अध्यक्ष की दिनहाड़े गोली मार हत्या कर दी. […]
हत्या के विरोध में ग्रामीणों ने जाम की सड़कदो बाइकों से आये पांच अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम15 दिनों में हत्या की चौथी घटनाफोटो-15-आक्रोशित ग्रामीण को समझाते डीएसपी बक्सर/इटाढ़ी. इटाढ़ी एचपी गैस एजेंसी के सामने शुक्रवार की सुबह 11:30 बजे पांच हथियारबंद अपराधियों ने पूर्व पैक्स अध्यक्ष की दिनहाड़े गोली मार हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी हथियार लहराते फरार हो गये. पिछले 15 दिनों में हत्या की यह चौथी घटना है.घटना के विरोध में ग्रामीणों ने करीब साढ़े चार घंटों तक सड़क को जाम कर प्रदर्शन किया. आक्रोशित ग्रामीण डीजीपी को बुलाने की मांग कर रहे थे. मामले को सुलझाने के लिए डीएसपी सुनील कुमार पहुंचे हुए थे, लेकिन हत्या से आक्रोशित ग्रामीण उनकी एक न सुने. वहीं, एसडीओ अवधेश कुमार आनंद को ग्रामीणों के आक्रोश के कारण घटनास्थल से लौट जाना पड़ा. बाद में एसपी जयंतकांत घटना स्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. पुलिस के अनुसार इटाढ़ी थाना क्षेत्र के महिला गांव निवासी चिंताहरण ऊर्फ कुड़कुड़ ओझा अपने बोलेरो से गैस एजेंसी पर गैस सिलिंडर लेने के लिए पहुंचे हुए थे. एजेंसी से ज्योंही बाहर निकले की उसी समय दो बाइकों पर सवार पांच की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने चिंताहरण ओझा पर गोलियां चलानी शुरू कर दी. गोली लगने से चिंताहरण ओझा की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में आक्रोश फैल गया और लोग विरोध में शाम साढ़े चार बजे शाम तक इटाढ़ी-बक्सर मार्ग को जाम कर प्रदर्शन करते रहे. एसपी जयंत कांत ने मामले को शांत कराया.