20 एकड़ में ही बनेगी साइंस सिटी,सं
संवाददाता,पटना पटना में बननेवाली साइंस सिटी अब 26 एकड़ की जगह 20 एकड़ जमीन पर ही बनेगी. मोइनुल हक स्टेडियम के बगल में भू राजस्व विभाग ने जमीन को मंजूरी दी है. अब इस पर विज्ञान व प्रावैधिकी विभाग जल्द ही कार्रवाई शुरू करेगा. जमीन की वजह से मामला पिछले एक साल से लटका हुआ […]
संवाददाता,पटना पटना में बननेवाली साइंस सिटी अब 26 एकड़ की जगह 20 एकड़ जमीन पर ही बनेगी. मोइनुल हक स्टेडियम के बगल में भू राजस्व विभाग ने जमीन को मंजूरी दी है. अब इस पर विज्ञान व प्रावैधिकी विभाग जल्द ही कार्रवाई शुरू करेगा. जमीन की वजह से मामला पिछले एक साल से लटका हुआ था. एक साल पहले ही इसके लिए कंसल्टेंट की बहाली हुई और इसका ब्ल्यू प्रिंट भी तैयार कर लिया गया था. इसके लिए कंसल्टेंट को करीब 80 लाख रुपये भी दिये गये हैं. जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण निर्माण का काम शुरू नहीं हो पा रहा था. अब भू राजस्व विभाग की सहमति के बाद विज्ञान व प्रावैधिकी विभाग को जमीन देने की प्रक्रिया चल रही है.