ट्रैफिक एसपी ने चिरैयाटांड़ पुल का किया निरीक्षण,सं
तसवीर : चिरैयाटांड़ पुल बंद होने और ट्रैफिक एसपी के निरीक्षण की – करबिगहिया में खुले चैंबर को ढकने का निगम अधिकारी ने दिया आश्वासन संवाददाता,पटनाट्रैफिक एसपी प्रांतोष कुमार दास व बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता नवाब आलम ने चिरैयाटांड़ पुल,गोरिया टोली के सामने, वीणा सिनेमा हॉल व करबिगहिया इलाके का निरीक्षण […]
तसवीर : चिरैयाटांड़ पुल बंद होने और ट्रैफिक एसपी के निरीक्षण की – करबिगहिया में खुले चैंबर को ढकने का निगम अधिकारी ने दिया आश्वासन संवाददाता,पटनाट्रैफिक एसपी प्रांतोष कुमार दास व बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता नवाब आलम ने चिरैयाटांड़ पुल,गोरिया टोली के सामने, वीणा सिनेमा हॉल व करबिगहिया इलाके का निरीक्षण किया. ट्रैफिक एसपी ने करबिगहिया में एक चैंबर के खुले रहने के कारण यातायात बाधित होने की कार्यपालक अभियंता को जानकारी दी. कार्यपालक अभियंता ने तीन दिनों में उसे ढकने का आश्वासन दिया. इसके बाद ट्रैफिक एसपी ने चिरैयाटांड़ पुल पर एक्जीबिशन रोड छोर बंद होने के बाद रूट परिवर्तन का अवलोकन किया और खुद भी कुछ वाहन चालकों को नये रूट की ओर जाने का इशारा किया. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि नये रूट में कहीं भी परेशानी नहीं है.