बच्ची चोरी में नहीं मिला सुराग, अगवा का मामला दर्ज

प्रतिनिधिपटना सिटी. नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल के महिला व प्रसूति विभाग की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए नवजात बच्ची की चोरी मामले में आलमगंज थाना की पुलिस के हाथ अब भी खाली है. हालांकि पुलिस ने अगवा का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू किया है. जबकि घटना को पांच दिन गुजर गये है. हालांकि दंपति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 10:02 PM

प्रतिनिधिपटना सिटी. नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल के महिला व प्रसूति विभाग की सुरक्षा में सेंध लगाते हुए नवजात बच्ची की चोरी मामले में आलमगंज थाना की पुलिस के हाथ अब भी खाली है. हालांकि पुलिस ने अगवा का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू किया है. जबकि घटना को पांच दिन गुजर गये है. हालांकि दंपति की ओर से शुक्रवार को नगर पुलिस अधीक्षक शिवदीप लांडे से मिल कर गुहार लगायी है. पुलिस ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है. बताते चले कि पीडि़त दंपति बाइपास थाना क्षेत्र के बाहरी बेगमपुर मड़ई चौराहा निवासी मनोज चौधरी व पत्नी नीलम देवी है. जिसने 30 नवंबर अस्पताल के महिला व प्रसूति विभाग मे बच्ची को जन्म दिया. इसके बाद अस्पताल के बेड संख्या 45 पर नीलम अपने बच्चे के साथ थी. तभी एक दिसंबर को दोपहर लगभग तीन बजे सास कौशल्या देवी अस्पताल के बाहर से सामान लाने गयी थी. इसी दरम्यान वो महिला जो पहले से ही वार्ड में घुम-फिर रही थी, उसने बच्ची को गोद में उठा कर खेलाते हुए वार्ड से बाहर निकल आयी. इसके बाद बच्ची को गायब करने वाली महिला की अस्पताल में खोजबीन हुई. इसके बाद मनोज आलमगंज थाना पहुंचा और शिकायत दर्ज करायी थी. इस मामले में पुलिस अब भी रटा-रटाया जुमला दोहरा रही है. केंद्र के नीतियों की आलोचना प्रतिनिधिपटना सिटी. केंद्र सरकार के नीतियों की आलोचना राजद नेताओं ने की है. राजद के राजद के प्रदेश महासचिव रामजी योगेश व महानगर उपाध्यक्ष उमेश कुमार यादव जारी बयान में कहा है कि केंद्र सरकार बिहार के साथ भेदभाव की नीति अपना रही है. जिससे आम लोगों को केंद्र की योजनाओं से वंचित होना पड़ रहा है.

Next Article

Exit mobile version