भू-माफिया के दवाब में नगर निगम को भंग करने का प्रस्ताव : भाजपा-सं

पटना. पटना नगर निगम को भंग करने के नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी के प्रस्ताव पर शुक्रवार को भाजपा विधायक सह प्रदेश प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव भू-माफियाओं के दबाव में दिया गया है. जनता द्वारा निर्वाचित जनप्रतिनिधियोंवाले बोर्ड को बिना किसी कारण भंग करने की साजिश लोकतंत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2014 11:01 PM

पटना. पटना नगर निगम को भंग करने के नगर विकास मंत्री सम्राट चौधरी के प्रस्ताव पर शुक्रवार को भाजपा विधायक सह प्रदेश प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि यह प्रस्ताव भू-माफियाओं के दबाव में दिया गया है. जनता द्वारा निर्वाचित जनप्रतिनिधियोंवाले बोर्ड को बिना किसी कारण भंग करने की साजिश लोकतंत्र की हत्या के समान है. राजधानी में जदयू के एक दबंग विधायक के ‘महल’ को तोड़ने के आदेश के बाद अचानक नगर निगम को भंग करने का प्रस्ताव किया गया है. नगर विकास मंत्री द्वारा नगर निगम को भंग करने, नगर आयुक्त को निलंबित करने और निगम कर्मचारियों का तबादला करने का एकतरफा निर्णय लेते हुए मुख्यमंत्री को सिफारिश किया जाना प्रजातांत्रिक व्यवस्था पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है. यदि ऐसा हुआ, तो लोगों का लोकतंत्र से विश्वास उठ जायेगा.

Next Article

Exit mobile version