डांस-मस्ती के साथ रोटरी के इंटरनेशनल प्रेसिडेंट का स्वागत-सं
संवाददाता, पटनारोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रक्टि 3250 के सभी सदस्य शुक्रवार को रवींद्र भवन भवन में महत्वपूर्ण वक्त का इंतजार कर रहे थे. ताइवान रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष गैरी सीके हुआंग जो पटना आ रहे थे. वक्त होते ही वह पहुंचे. वे बिहार और झारखंड की सम्मिलित इकाई रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रक्टि 3250 के दौरे पर आये थे. […]
संवाददाता, पटनारोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रक्टि 3250 के सभी सदस्य शुक्रवार को रवींद्र भवन भवन में महत्वपूर्ण वक्त का इंतजार कर रहे थे. ताइवान रोटरी इंटरनेशनल के अध्यक्ष गैरी सीके हुआंग जो पटना आ रहे थे. वक्त होते ही वह पहुंचे. वे बिहार और झारखंड की सम्मिलित इकाई रोटरी इंटरनेशनल डिस्ट्रक्टि 3250 के दौरे पर आये थे. उनके साथ उनकी पत्नी भी थीं. डिस्ट्रक्टि 3250 के लिए यह पहला अवसर रहा, जब कोई पदासीन विश्व अध्यक्ष रोटेरियन के बीच आये. इस दिन को रोटरी डे सेलिब्रेशन के रूप में मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में नोट्रेडम एकेडमी और विद्या निकेतन स्कूल द्वारा डांस परफॉर्मेंस हुआ. मौके पर ताइवान और इंडिया का नेशनल एंथेम भी बजाया गया. रोटरी के कमल सांघवी, संजय खेमका, बिंदू सिंह, शेखर मेहता, रवि भार्गव ने अपनी बातों को रखा. कार्यक्रम की अध्यक्षता रोटरी पटना मिड टाउन के डॉ बीएन सिंह ने की.