बैंक हड़ताल से फंसे 506 करोड़ के चेक

पटना: दो दिसंबर से शुरू अंचलवार बैंक हड़ताल के बाद शुक्रवार को पटना समेत प्रदेश के बैंक तो खुले, लेकिन बैंकिंग कामकाज काफी चरमरा गया. आम दिनों की अपेक्षा लोगों की दोगुनी भीड़ शाखाओं में दिखी. बैंक के जानकारों के अनुसार, पटना से ही लगभग 506 करोड़ के चेक फंस गये हैं. तीन दिसंबर को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2014 4:08 AM

पटना: दो दिसंबर से शुरू अंचलवार बैंक हड़ताल के बाद शुक्रवार को पटना समेत प्रदेश के बैंक तो खुले, लेकिन बैंकिंग कामकाज काफी चरमरा गया. आम दिनों की अपेक्षा लोगों की दोगुनी भीड़ शाखाओं में दिखी. बैंक के जानकारों के अनुसार, पटना से ही लगभग 506 करोड़ के चेक फंस गये हैं.

तीन दिसंबर को दिल्ली में हड़ताल होने के कारण पटना से कोई भी चेक भेजा नहीं जा सका. फिर अगले दिन बिहार में बैंक हड़ताल हो गयी.

शुक्रवार को बैंक खुले, तो चेक समेत अन्य काम काफी बढ़ गये. शनिवार को बैंकों में हाफ टाइम ही काम होगा. फिर रविवार है. इस कारण काम काफी बढ़ गये हैं. बैंक अधिकारियों का कहना है कि बैंकिंग काम सोमवार या मंगलवार से कुछ सामान्य हो पायेगा. ऑल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डॉ कुमार अरविंद व बिहार प्रोविंसियल बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन के संगठन सचिव संजय तिवारी ने कहा कि शुक्रवार को पश्चिमी भारत में बैंक हड़ताल पूरी तरह से सफल रही. केंद्र सरकार के मौन धारण करने से हम चुप नहीं बैठनेवाले हैं.

Next Article

Exit mobile version