बोगी में घुसा टॉयलेट का गंदा पानी, हंगामा
पटना. मां वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहे यात्रियों को उस समय परेशानियों का सामना करना पड़ गया, जब ट्रेन के एसी कोच (बी1) कोच में टॉयलेट का गंदा पानी घुस गया. शनिवार को जम्मू जानेवाली अर्चना एक्सप्रेस राजेंद्रनगर टर्मिनल से जैसे ही खुली, टॉयलेट के पाइप के लिकेज से गंदा पानी पूरी बोगी […]
पटना. मां वैष्णो देवी के दर्शन करने जा रहे यात्रियों को उस समय परेशानियों का सामना करना पड़ गया, जब ट्रेन के एसी कोच (बी1) कोच में टॉयलेट का गंदा पानी घुस गया. शनिवार को जम्मू जानेवाली अर्चना एक्सप्रेस राजेंद्रनगर टर्मिनल से जैसे ही खुली, टॉयलेट के पाइप के लिकेज से गंदा पानी पूरी बोगी में फैल गया.
पानी का प्रेशर इतना अधिक था कि सारे यात्रियों का सामान भीग गया. पानी कोच के इंट्री गेट से जमीन पर गिर रहा था. पटना जंकशन आने पर यात्रियों ने इसकी शिकायत रेलवे अधिकारियों से की. लेकिन, जब समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो हंगामा करने लगे. हंगामे के बाद अधिकारियों ने व्यवस्था दुरुस्त करने के बजाय ट्रेन को रवाना कर दिया.
यात्री अमित कुमार सिंह ने बताया कि हंगामे के बाद जंकशन के अधिकारियों ने दानापुर स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी. फिर वहां के स्टेशन मास्टर ने स्वीपर की टीम लगा कर कोच के पाइप को सही कराया.