पीएमसीएच में 70 रिटायर आर्मीमैन तैनात

पटना: पीएमसीएच इमरजेंसी, शिशु विभाग, स्त्री विभाग सहित परिसर के अन्य जगहों पर मंगलवार को 70 एक्स आर्मी मैन ने कमान संभाल ली है. ड्यूटी के पहले दिन सभी आर्मी मैन को मरीजों से कैसे व्यवहार करें, इसकी जानकारी दी गयी. परिसर के मुख्य द्वार पर गुरुवार से चौकसी बढ़ा दी जायेगी, इसके लिए द्वार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:55 PM

पटना: पीएमसीएच इमरजेंसी, शिशु विभाग, स्त्री विभाग सहित परिसर के अन्य जगहों पर मंगलवार को 70 एक्स आर्मी मैन ने कमान संभाल ली है. ड्यूटी के पहले दिन सभी आर्मी मैन को मरीजों से कैसे व्यवहार करें, इसकी जानकारी दी गयी.

परिसर के मुख्य द्वार पर गुरुवार से चौकसी बढ़ा दी जायेगी, इसके लिए द्वार पर चार कर्मियों की तैनाती की जायेगी, जो तीनों शिफ्ट में काम करेंगे. सुरक्षा की दृष्टिकोण से सभी गाड़ियों के नंबर भी नोट किये जायेंगे.

इसके लिए अलग से रजिस्टर की व्यवस्था की जायेगी. इसकी एक कॉपी हर दिन प्रशासनिक विभाग को उपलब्ध करायी जायेगी. अस्पताल अधीक्षक डॉ अमर कांत झा अमर ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों को रात्रि सेवा में सावधानी बरतने को कहा गया है, ताकि रात में होनेवाले हंगामे को रोका जा सके.

Next Article

Exit mobile version