28 सहकारी समितियों में चुनाव की तैयारी शुरू
पटना : राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने तीन जिलों पटना, नालंदा और रोहतास की 28 प्राथमिक सहकारी समितियों के निर्वाचन की तैयारी शुरू कर दी है. पहले चरण में मतदाता सूची बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है. प्राधिकार ने निर्देश दिया है कि सभी समितियों की मतदाता सूची का प्रकाशन 30 दिसंबर तक कर दिया […]
पटना : राज्य निर्वाचन प्राधिकार ने तीन जिलों पटना, नालंदा और रोहतास की 28 प्राथमिक सहकारी समितियों के निर्वाचन की तैयारी शुरू कर दी है. पहले चरण में मतदाता सूची बनाने की तैयारी शुरू हो गयी है. प्राधिकार ने निर्देश दिया है कि सभी समितियों की मतदाता सूची का प्रकाशन 30 दिसंबर तक कर दिया जाये.
मतदाता सूची के प्रारूप का प्रकाशन 20 दिसंबर को होगा, जबकि दावा-आपत्ति 27 तक दिया जा सकता है. प्राधिकार के अवर सचिव विनय कुमार ने बताया कि 31 अक्तबूर, 2014 तक समिति की सदस्यता ग्रहण कर चुके या जो अन्य निर्धारित शर्त पूरी करते हैं, वे उस मतदाता हो सकते हैं.
जिन जगहों पर मतदाता सूची के प्रकाशन की तैयारी शुरू हो गयी है, उनमें पटना जिले के पालीगंज प्रखंड में नौ, पटना सदर में एक, नालंदा के बिहारशरीफ प्रखंड में 14, सिलाव में एक, इसलामपुर में एक और रोहतास जिले के शिवसागर प्रखंड में एक व नसरीगंज प्रखंड में एक सहकारी समिति के मतदाता सूची का प्रकाशन कराया जायेगा.