सरकार को छह एकड़ जमीन दी, फिर भी नहीं खुला केंद्रीय विद्यालय

पटना : केंद्रीय विद्यालय संगठन ने नवादा जिले में एक केंद्रीय विद्यालय खोलने की योजना बनायी, लेकिन जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण योजना पूरी नहीं हो सकी. बाद में नवादा जिले के औरेना गांव के संगीत प्रसाद सिंह ने अपनी छह एकड़ जमीन सरकार को दान में दे दी. 80 वर्षीय श्री सिंह ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 4:35 AM
पटना : केंद्रीय विद्यालय संगठन ने नवादा जिले में एक केंद्रीय विद्यालय खोलने की योजना बनायी, लेकिन जमीन उपलब्ध नहीं होने के कारण योजना पूरी नहीं हो सकी. बाद में नवादा जिले के औरेना गांव के संगीत प्रसाद सिंह ने अपनी छह एकड़ जमीन सरकार को दान में दे दी.
80 वर्षीय श्री सिंह ने 19 फरवरी, 2010 को जमीन राज्य सरकार के नाम रजिस्ट्री भी करवा दी. वह चार साल से इस विद्यालय के खुलने का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन अब तक विभागीय स्तर पर कोई पहल नहीं हुई है. नवादा जिले में केंद्रीय विद्यालय नहीं खुलने पर इसके स्थान पर 21 दिसंबर, 2006 को केंकटगिरी, नलौर (आंध्रप्रदेश) में कें द्रीय विद्यालय खोल दिया गया. केंद्रीय विद्यालय संगठन, नयी दिल्ली के पत्र (संख्या 1-29(1)2003) के तहत 6 फरवरी, 2004 को नवादा के मुफस्सिल थाने के विलौखर (मोतीनगर) में विद्यालय खोलने की स्वीकृति मिली थी, लेकिन जमीन उपलब्ध नहीं हो सकी.
केवीएस के क्षेत्रीय कार्यालय, पटना के सहायक आयुक्त एमएल मिश्र ने बताया कि एक बार केवी के लिए स्वीकृति मिल जाने के बाद उसे खोलना ही पड़ता है. जब नवादा जिले में केंद्रीय विद्यालय नहीं खुला, तो इसके स्थान पर 2006 में आंध्रप्रदेश में खोल दिया गया.
शिक्षा विभाग में घूमती रह गयी फाइल
बिहार में 49 केंद्रीय विद्यालय हैं, जिनमें 16 जमीन नहीं मिलने से बंद होने के कगार पर हैं. एक तरफ राज्य सरकार जमीन केवीएस को उपलब्ध नहीं करा रही है, वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोग के दान स्वरूप देने के बावजूद राज्य सरकार बस फाइल को इधर-उधर कर समय निकाल रही है. सूचना के अधिकार के तहत मांगी गयी सूचना के अनुसार 19 फरवरी, 2010 को संगीत प्रसाद सिंह ने अपनी छह एकड़ जमीन दान में दी, लेकिन वह सिर्फ फाइल में ही रह गयी. आरटीआइ एक्टिविस्ट अजय कुमार चौरसिया ने बताया कि 2010 से अब तक शिक्षा विभाग के विभिन्न विंग में फाइल घूम रही है. माध्यमिक शिक्षा के तत्कालीन निदेशक आरबी चौधरी ने डीएम को चिट्ठी भी लिखी. बावजूद कुछ नहीं हो सका.
इस संबंध में मैंने चिट्ठी नवादा जिले के डीएम को लिखी थी. डीइओ व अंचल अधिकारी से इस संबंध में सूचना लेने को कहा गया था. विद्यालय स्थापना के लिए संगीत प्रसाद सिंह ने जो जमीन उपलब्ध करवायी थी, उससे संबंधित कागजात भी उपलब्ध करवाने के लिए कहा था. फिलहाल मैं अब वहां नहीं हूं. इस कारण अद्यतन जानकारी नहीं दे सकता हूं.
आरबी चौधरी, पूर्व निदेशक, माध्यमिक शिक्षा
26 फरवरी, 2014 को माध्यमिक शिक्षा के तत्कालीन निदेशक आरबी चौधरी की चिट्ठी मिली थी. मैंने केंद्रीय विद्यालय खुलने के नियम आदि के साथ एक चिट्ठी नवादा के डीएम को 28 फरवरी, 2014 को भेजी, लेकिन उन्होंने अभी तक फॉर्म को भर कर नहीं भेजा है.
एमएस चौहान, डिप्टी कमिश्नर, केंद्रीय विद्यालय संगठन

Next Article

Exit mobile version