जिले में 5100 में से 218 विशिष्ट शिक्षकों ने दिया अब तक योगदान

नियोजित शिक्षकों ने विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान देना शुरू कर दिया है. जिले में गुरुवार को 218 नियोजित शिक्षकों ने स्कूलों में विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान अब तक दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 2, 2025 8:21 PM
an image

संवाददाता, पटना

नियोजित शिक्षकों ने विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान देना शुरू कर दिया है. जिले में गुरुवार को 218 नियोजित शिक्षकों ने स्कूलों में विशिष्ट शिक्षक के रूप में योगदान अब तक दिया है. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजकमल ने बताया कि जिले के 5,100 नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में संबंधित स्कूल में योगदान करना है. योगदान करने की अंतिम तारीख सात जनवरी है. जिस दिन से विशिष्ट शिक्षक योगदान करेंगे उसी दिन वेतन अनुमान्य होगा. उन्हाेंने कहा कि बहुत सारे शिक्षकों की शिकायत आ रही कि उनके नियुक्ति पत्र में नाम, जन्म तिथि, पिता के नाम आदि में त्रुटि है. यह गलती उम्मीदवार स्तर पर सक्षमता परीक्षा के लिए आवेदन भरने के समय की गयी है. इसे ठीक करने के लिए विभाग को लिखा गया है. इस पर अभी तक विभाग से कोई जवाब नहीं आया है. जहां नियुक्ति पत्र पर डीइओ के डिजिटल हस्ताक्षर छूटने की बात है, उसको ठीक किया जायेगा. यह प्रिटिंग की गड़बड़ी है. इसके लिए उम्मीदवार जिला शिक्षा कार्यालय को आवेदन देंगे. आवेदन के आधार पर डिजिटल हस्ताक्षर को ठीक कर दिया जायेगा.

नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद कई हुए रिटायर्ड, रिटायर्ड की उम्र सीमा 65 वर्ष करने की मांग

राज्य में कई ऐसे शिक्षक है जो राज्यकर्मी बनने के बाद रिटायर हो गये. नियुक्ति पत्र प्राप्त करने के बाद कई शिक्षक तुरंत रिटायर्ड भी हो गये. नियोजित शिक्षक सेवा विस्तार की मांग कर रहे हैं. शिक्षकों का रिटायर्ड वर्ष 65 वर्ष करने की मांग कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version