एमएम कॉलेज में नहीं मिली पोशाक राशि

राशि के इंतजार में बीत गया वर्ष फोटो न. 11 (कल के पेज चार पर बना है)संवाददाता, गोपालगंजपोशाक राशि व छात्रवृत्ति योजनाओं के बारे में सभी अवगत हैं, लेकिन एक ऐसा भी कॉलेज है, जहां की छात्राएं पोशाक योजना से अबतक अनभिज्ञ हैं. यहां एक भी ऐसी छात्रा नहीं है, जिसे यह लाभ मिला है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 8:03 PM

राशि के इंतजार में बीत गया वर्ष फोटो न. 11 (कल के पेज चार पर बना है)संवाददाता, गोपालगंजपोशाक राशि व छात्रवृत्ति योजनाओं के बारे में सभी अवगत हैं, लेकिन एक ऐसा भी कॉलेज है, जहां की छात्राएं पोशाक योजना से अबतक अनभिज्ञ हैं. यहां एक भी ऐसी छात्रा नहीं है, जिसे यह लाभ मिला है. इंटर में नामांकन के बाद राशि का इंतजार करते-करते छात्राएं इंटर पास भी कर जाती हैं, लेकिन सरकारी राशि उन्हें नसीब नहीं होती है. कॉलेज प्रशासन उनकी मांग को नजरअंदाज करता रहा है. वहीं, पोशाक राशि व छात्रवृत्ति की मांग करने पर छात्राओं को शिक्षकों की फटकार सुननी पड़ती है. इस कॉलेज में वर्तमान में इंटर में दो सौ से अधिक छात्राएं हैं. प्रतिवर्ष पोशाक राशि के रूप में दो से ढाई लाख रुपये आते हंै. छात्राओं में बिना वितरित उक्त राशि की बंदरबांट कर ली जाती है. इसकी कभी जांच भी नहीं हुई है. इसके लिए कॉलेज का कोई भी कर्मचारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है. वहीं, कई छात्राओं ने बताया कि राशि नहीं मिलती है. इस संबंध में प्राचार्या डॉ किरण कुमारी ने कहा कि अभी मैं इस कॉलेज में नयी आयी हूं. मुझे पता चला है कि सभी छात्राओं को समस-समय पर पोशाक की राशि मिलती रही है. जिन छात्राओं की शिकायत है, मैं उसकी जांच कर राशि दिलाऊंगी. -क्या कहते हैं अधिकारीमहेंद्र महिला कॉलेज में पिछले वर्ष पोशाक राशि दी गयी है. वितरण की जानकारी दी नहीं है. यदि कोई छात्रा शिकायत करे, तो इसकी जांच होगी. अरुण कुमार ठाकुर पीओ योजना एवं लेखा शिक्षा विभाग, गोपालगंज

Next Article

Exit mobile version