दो ही बच्चे काफी हैं मेरे भइया…

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने दी जानकारी फोटो न. 3 संवाददाता, गोपालगंज अब दो ही बच्चे काफी हैं मेरे भइया… नुक्कड़ नाटक आयोजित कर कलाकारों ने परिवार नियोजन के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया. सदर प्रखंड के एकडेरवां, बंगरी, अमवा, कररिया गांवों में कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक आयोजित किया. नाटक के माध्यम से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 8:03 PM

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने दी जानकारी फोटो न. 3 संवाददाता, गोपालगंज अब दो ही बच्चे काफी हैं मेरे भइया… नुक्कड़ नाटक आयोजित कर कलाकारों ने परिवार नियोजन के प्रति ग्रामीणों को जागरूक किया. सदर प्रखंड के एकडेरवां, बंगरी, अमवा, कररिया गांवों में कलाकारों ने नुक्कड़ नाटक आयोजित किया. नाटक के माध्यम से भारद्वाज सेवा आश्रम के युवाओं ने परिवार नियोजन का ऑपरेशन कराने पर बल दिया. ग्रामीणों को कलाकारों ने विस्तृत रूप से बंध्याकरण ऑपरेशन कराने और सरकार से मिलनेवाले लाभ के बारे में बताया. दो बच्चों के बीच तीन साल का अंतर होने पर जच्चा और बच्चा दोनों के स्वस्थ होने की बात बतायी. कलाकारों ने पुरुषों को भी नसबंदी कराने के लिए जागरूक किया. आदर्श भारद्वाज, वैभव भारद्वाज, सुमंत शर्मा, शक्ति, विक्की, ममता कुमारी, प्रदीप, मानस राय, राकेश, अनमोल कुमार आदि ने नाटक में भूमिका अदा की.

Next Article

Exit mobile version