profilePicture

छात्रों को मिलेगी पोशाक व साइकिल की सौगात

– 19.84 करोड़ की राशि होगी वितरित – प्रधानाध्यापकों को वितरण का विभाग ने दिया हरी झंडी – 15 से 30 दिसंबर तक करना है वितरणसंवाददाता, गोपालगंजहाइस्कूलों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को पोशाक और साइकिल की सौगात जल्द मिलेगी. शिक्षा विभाग ने राशि वितरण के लिए सभी प्रधानाध्यापकों को हरी झंडी दे दी है. राशि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 8, 2014 8:03 PM

– 19.84 करोड़ की राशि होगी वितरित – प्रधानाध्यापकों को वितरण का विभाग ने दिया हरी झंडी – 15 से 30 दिसंबर तक करना है वितरणसंवाददाता, गोपालगंजहाइस्कूलों में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं को पोशाक और साइकिल की सौगात जल्द मिलेगी. शिक्षा विभाग ने राशि वितरण के लिए सभी प्रधानाध्यापकों को हरी झंडी दे दी है. राशि वितरण का कार्य 15 दिसंबर से 30 दिसंबर तक पूरा कर लेना है. 50 राजकीयकृत उच्च विद्यालय तथा छह कन्या प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय सहित कुल 56 विद्यालयों के लिए 19 करोड़ 84 लाख 99 हजार पांच सौ रुपये आवंटित कर दिये गये हैं. वर्ग नौ से 12 वीं तक की छात्राओं के बीच प्रति छात्रा एक हजार की दर से पोशाक राशि तथा वर्ग नवम में पढ़ रहे छात्र-छात्राओं के बीच प्रति छात्र ढाई हजार रुपये साइकिल के लिए दिये जायेंगे. इस योजना का लाभ उन्हीं छात्र-छात्राओं को मिलेगा, जिनकी विद्यालय में उपस्थिति 75 फीसदी है.-क्या कहते हैं डीइओ ” पोशाक एवं साइकिल के लिए कुल 56 विद्यालयों की राशि आवंटित कर दी गयी है. 15 से 30 दिसंबर तक राशि वितरित करने का निर्देश दे दिया गया है. अशोक कुमार डीइओ गोपालगंज

Next Article

Exit mobile version